Saturday, March 23, 2013

भंवरा

वो बस जाना चाहता था
तुम्हारी जुल्फों में
तुम्हारी सांसों में
वो मर-मिटना चाहता था,
तुम्हारी अदाओं पर, 
वो मदहोश था 
तुम्हारे दीदार भर से ..
तूने  भी गलत समझा
यूँ ही झटक दिया 
कि वो एक भंवरा है
बस खुशबू चुराने आया है 
आम भंवरो जैसा...

Copyright@संतोष कुमार 'सिद्धार्थ', २०१३ 

Monday, March 18, 2013

उम्मीद !

इस उम्मीद में
कब तक ...
और 
कैसे जीयें?
सभी कहते हैं
बस मन रखने भर को
कि दुनिया बड़ी सुन्दर है
दिखती नहीं
पर है ..कहीं
शायद उस पार कहीं 
पर अपनी फितरत है
जो कहती है 
कि नाउम्मीद होकर 
अब और नहीं जाता..
आज फिर सोंच में हूँ,
पशोपेश में हूँ 
बदलूं इस दुनिया को?
या अपनी फितरत ही बदल डालूँ?

Copyright@संतोष कुमार 'सिद्धार्थ', २०१३