मैंने पिछले दिनों Facebook पर पोस्ट किया :
तलाश
-------
ढूंढ रहा हूँ
नयी राह
बुन रहा हूँ
नया सपना
अनुभव है ..
आधी जिंदगी का
देखूँगा .. जिंदगी को
नए चश्मे से !!
मेरा नाम
---------
मुझे
पसंद नहीं था
नाम वालों की
भीड़ में खो जाना..
कुछ ऐसे ही याद कर लेना
मुझ अनाम को !!
Copyright@संतोष कुमार 'सिद्धार्थ', २०१५
तलाश
-------
ढूंढ रहा हूँ
नयी राह
बुन रहा हूँ
नया सपना
अनुभव है ..
आधी जिंदगी का
देखूँगा .. जिंदगी को
नए चश्मे से !!
मेरा नाम
---------
मुझे
पसंद नहीं था
नाम वालों की
भीड़ में खो जाना..
कुछ ऐसे ही याद कर लेना
मुझ अनाम को !!
Copyright@संतोष कुमार 'सिद्धार्थ', २०१५