Friday, May 10, 2019

मैं और तुम

तू ही बता... जिंदगी
मैं कौन हूँ तुम्हारा...?
तुम्हारी चिठ्ठियाँ पढ़ने वाला ,
तुम्हारी चिट्ठियाँ  लाने वाला ,
या हर रोज़....
तुझे ..बड़ी शिद्दत से
लगातार चिट्ठियां लिखने वाला
सुना है
अक्सर प्यार हो जाता है
इनमे से ...
किसी -न-किसी एक से तुझे !!


Saturday, February 16, 2019

पुल बामा की घटना पर

कुछ मुल्क,
कुछ कौम,
कुछ लोगों के जेहन से
शान्ति,
प्रेम,
सद्भाव,
इंसानियत
की भावनायें मर गयी हैं क्या??
कुछ लोगों के जेहन में
नफरत,
आतंक,
वैमनस्य,
शैतानी खून
का जहर भर गया है क्या ??
हे प्रभु, हे खुदा..
इन्हें जल्दी उठा ले
या फिर
सिखा दे
इन्हें भी मानवता का धर्म
नहीं तो ..
क्या हम सोंचें
'ऊपर वाले' का जमीर सो गया है क्या ??