Saturday, February 16, 2019

पुल बामा की घटना पर

कुछ मुल्क,
कुछ कौम,
कुछ लोगों के जेहन से
शान्ति,
प्रेम,
सद्भाव,
इंसानियत
की भावनायें मर गयी हैं क्या??
कुछ लोगों के जेहन में
नफरत,
आतंक,
वैमनस्य,
शैतानी खून
का जहर भर गया है क्या ??
हे प्रभु, हे खुदा..
इन्हें जल्दी उठा ले
या फिर
सिखा दे
इन्हें भी मानवता का धर्म
नहीं तो ..
क्या हम सोंचें
'ऊपर वाले' का जमीर सो गया है क्या ??

No comments:

Post a Comment

बताएं , कैसा लगा ?? जरुर बांटे कुछ विचार और सुझाव भी ...मेरे अंग्रेजी भाषा ब्लॉग पर भी एक नज़र डालें, मैंने लिखा है कुछ जिंदगी को बेहतर करने के बारे में --> www.santoshspeaks.blogspot.com .