Friday, May 10, 2019

मैं और तुम

तू ही बता... जिंदगी
मैं कौन हूँ तुम्हारा...?
तुम्हारी चिठ्ठियाँ पढ़ने वाला ,
तुम्हारी चिट्ठियाँ  लाने वाला ,
या हर रोज़....
तुझे ..बड़ी शिद्दत से
लगातार चिट्ठियां लिखने वाला
सुना है
अक्सर प्यार हो जाता है
इनमे से ...
किसी -न-किसी एक से तुझे !!


No comments:

Post a Comment

बताएं , कैसा लगा ?? जरुर बांटे कुछ विचार और सुझाव भी ...मेरे अंग्रेजी भाषा ब्लॉग पर भी एक नज़र डालें, मैंने लिखा है कुछ जिंदगी को बेहतर करने के बारे में --> www.santoshspeaks.blogspot.com .