Wednesday, April 25, 2012

प्रार्थना

हे प्रभु!
तू
गड़ेरिया बनकर
धरती पर आ
ले चल अपने साथ 
मैं थक गया...
अपनी करते-करते 
आदमी बन, 

चल हाँक ले चल
मुझ मेमने को
तू ही जाने
कौन हूँ,
कहाँ से आया हूँ,
और 
कहाँ मुझे जाना है ??


Copyright@संतोष कुमार 'सिद्धार्थ', २०१२.

10 comments:

  1. बहुत सुंदर.............

    थक जाना....मगर हारना मत....

    ReplyDelete
    Replies
    1. कभी - कभी परमात्मा के पास पूरी तरह से समर्पित हो जाना अनुपम सुख की अनुभूति लेकर आता है .. यही व्यक्त करने की कोशिश की है मैंने.

      शुक्रिया !

      Delete
  2. अनुपम भाव संयोजन ।

    ReplyDelete
  3. हमारी भी यही प्रार्थना है..आमीन...

    ReplyDelete
  4. हाँ प्रभु ... कब तक मासूम मेमनों को जंगल में छोड़ेगा तू
    मुझे भी इंतज़ार है

    ReplyDelete
  5. सब प्रभु की इच्छा ....

    ReplyDelete
  6. प्रभु के प्रति समर्पण की सच्ची भावना...

    आभार

    ReplyDelete

बताएं , कैसा लगा ?? जरुर बांटे कुछ विचार और सुझाव भी ...मेरे अंग्रेजी भाषा ब्लॉग पर भी एक नज़र डालें, मैंने लिखा है कुछ जिंदगी को बेहतर करने के बारे में --> www.santoshspeaks.blogspot.com .